वैसे सना और इमाद की शादी की रस्में 22 जून से ही शुरू हो चुकी है। पहले हल्दी सेरेमनी हुई और फिर मेहंदी की बारी आई।
गौरतलब है कि सना और इमाद एक ही कॉलेज में थे। दोस्तों का कॉमन ग्रुप था और दोनों की जान-पहचान 8 साल पुरानी है। व्यस्त रहने के कारण दोनों ने शादी की बात नहीं सोची थी।
25 जून को शादी होगी जिसमें बहुत नजदीकी लोग ही शामिल हैं। शादी के बाद इमाद के घर वलीमा पार्टी का आयोजन होगा। सना अपनी शादी को लेकर बेहद खुश हैं।