दरअसल, ये अमेजन एलेक्सा का एक प्रमोशनल वीडियो है। अब यूजर्स एलेक्सा से अमिताभ बच्चन की आवाज में अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं। इस वीडियो में समीरा डेट नाइट के लिए तैयार हो रही हैं साथ ही वो बता रही हैं कि वो अमिताभ बच्चन के साथ जा रही हैं।
समीरा हाथ में गुलाब लेती भी नजर आ रही हैं। इसके बाद वे टेबल पर बैठती हैं। वीडियो में उनके सामने एलेक्सा डिवाइस रखा होता है। तब समीरा रेड्डी अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि वे कैसे हैं। उनका फेवरेट खाना क्या है। इसके बाद वह उनसे पूछती हैं कि क्या वे उनसे शादी करेंगे?
बता दें कि अमेजन एलेक्सा ने पहला भारतीय सेलेब्रिटी वॉइस फीचर पेश किया है। इसी प्रोडक्ट को समीरा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रमोट किया है। इस डिवाइस पर अमिताभ बच्चन के गाने, कहानियां, उनके पिता की कविताएं, टंग ट्विस्टर्स जैसी कई चीजें यूज़र्स सुन सकते हैं।