इस निर्माता का नाम है बोनी कपूर। जिन्होंने सलमान के साथ वाण्टेड और नो एंट्री नामक फिल्में बनाई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। बोनी इन दोनों फिल्मों का सीक्वल बनाना चाहते थे और लंबे समय से
सलमान खान से डेट्स मांग रहे थे।
लंबा इंतजार कराने के बाद सलमान ने बोनी की इन दोनों फिल्मों के सीक्वल करने से इनकार कर दिया जिससे बोनी को करारा झटका लगा। यह फिल्में आखिर सलमान ने क्यों नहीं की?