नोबोजीत ने पिछले 2 साल से ही डांस सीखना शुरू किया है। अप्पन शो की फर्स्ट रनर अप और आध्याश्री सेकंड रनर अप बनीं। नोबोजित नारजारी अपनी इस जीत से काफी खुश है। उन्होंने 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' को धन्यवाद किया।
नोबोजीत ने कहा, मैं शो जीतने के बाद बहुत खुश हूं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि, मैं शो जीतूंगा। लेकिन जब मैंने ट्रॉफी उठाई, तो मुझे लगा, जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं। अंतिम क्षणों में भी मैं बहुत नर्वस था और मेरी डांस टीचर दीपिका मैम ने मुझसे कहा था कि, जब भी आप नर्वस हों, तो एक गहरी सांस लें और मैंने वो किया।