एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट ने ‘रैम्बो : द लास्ट ब्लड’ स्टार की एक तस्वीर पब्लिश की है, जिसमें वे एक सुपरमार्केट में शॉपिंग करते नजर आए, खास बात यह है कि उन्होंने डॉक्टरों जैसे लेटेक्स ग्लव्स पहने हुए हैं।
सिलवेस्टर स्टेलॉन एकमात्र ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं, जो कोरोना वायरस के डर से एहतियात बरत रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, रणबीर कपूर, सनी लियोनी, कृति सैनन जैसे बॉलीवुड स्टार्स और सेलेना गोमेज, स्टीव हार्ले, बेला हैडिड और कैट हडसन जैसी हॉलीवुड हस्तियां भी इन दिनों मास्क लगाए नजर आ चुके हैं।