वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने करण नाथ को सपोर्ट किया है। माधुरी दीक्षित ने करण को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है।
Wish you all the best #KaranNath for your Bigg Boss OTT Debut.
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) August 19, 2021
माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, बिग बॉस ओटीटी डेब्यू के लिए करण नाथ को शुभकामनाएं। बता दें कि करण नाथ रिक्कू राकेश नाथ के बेटे हैं। राकेश नाथ 90 के दशक में टॉप मोस्ट कास्टिंग डायरेक्टर थे और लंबे समय तक माधुरी दीक्षित के मैनेजर रहे।
खबरों के अनुसार बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में करण नाथ ने बताया था कि माधुरी उनके परिवार का ही हिस्सा है और बचपन से ही उन्हें उनका सपोर्ट मिलता रहा है।
करण नाथ ने 2001 में फिल्म पागलपन से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ये दिल आशिकाना, श्श्श्श…, एलओसी कारगिल जैसी कई फिल्मों में नजर आए।