बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपनी आंख की सर्जरी करवाई है। इन दिनों अमिताभ रिकवरी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने संकेत दिया कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना वायरस का टीका लगवाएंगे।
इस महीने 78 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह 'धीरे-धीरे और कठिनाई' से ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी।

मनोरंजन जगत के कई सितारों ने अब तक कोविड-19 की वैक्सीन लगवा ली है। इनमें शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे नाम शामिल हैं।
वर्कफ्रंट कि बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था। अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे में नजर आने वाले हैं।