तस्वीर में अमिताभ बच्चन को किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अगर संगीत प्रेम का भोजन है, तो मुझे इसके बारे में अधिक जानकारी दें।'
अमिताभ की नातिन नव्या नंदा बिग बी के इस पोस्ट पर प्यार की बौछार करती नजर आईं। उन्होंने लिखा, 'स्वर.. नोट.. यह म्यूजिक से जुड़े हुए हैं। इसके चलते स्वर्ग और आत्मा का मिलन होता है।'
पिछले हफ्ते, अमिताभ ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को सूचित किया था कि वह एक आंख की सर्जरी करा चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करे तो अभिनेता इमरान हाशमी के सह-अभिनीत अपनी आगामी फिल्म चेहरे की रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। अमिताभ बच्चन फिल्म झुंड, ब्रह्मास्त्र और मेडे में भी नजर आने वाले हैं।