अनिल कपूर ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘जब अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लेता है, तो उसे बताने का समय आ गया है कि बाप बाप होता है! विक्रम मोटवानी की एके वर्सेज एके नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है।’
63 साल के अनिल कपूर ‘एके वर्सेज एके’ के जरिए डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। पहले इस फिल्म को शाहिद कपूर करने वाले थे, तब फिल्म का नाम ‘एसके वर्सेज एके’ था। उन्होंने फिल्म के लिए कुछ दिन शूटिंग भी की थी लेकिन कुछ कारणों के चलते वो इससे बाहर हो गए।
नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को ‘एके वर्सेज एके’ सहित 17 आगामी फिल्मों और सीरीज की एक लिस्ट जारी की है। इनमें ‘ए सूटेबल बॉय’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘लूडो’ समेत कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।