सनी को मेनिपुलेशन, बेईमानी जैसी बातें पसंद नहीं हैं। कई फिल्म वे इसलिए छोड़ चुके हैं। लेकिन जब इस तरह के कलाकार के साथ वे काम करते हैं तो थोड़ा परेशान हो जाते हैं।

एक इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि किस कलाकार ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया? पहले तो सनी जवाब देने से कतरात रहे। वे जवाब देने के लिए राजी नहीं हुए। जब लगातार दबाव बनाया गया तो सनी के मुंह से निकल गया- श्रीदेवी। यह उत्तर सुन सभी दंग रह गए कि आखिर श्रीदेवी (Sridevi) से सनी को क्या परेशानी थी?
कारण पूछा गया तो सनी ने कहा कि श्रीदेवी उनको बहुत इंतजार कराती थी। सनी सेट पर तैयार होकर शॉट देने के लिए बैठे रहते थे और श्रीदेवी सेट पर आने में बहुत ज्यादा समय लगाती थीं। वे मेकअप ही करती रहती थीं। तैयार ही होती रहती थीं। इसलिए सनी ने श्रीदेवी का नाम लिया।
सनी ने जब यह बात कही थी, तब श्रीदेवी दुनिया में मौजूद थीं। उन्होंने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। सनी और श्रीदेवी निगाहें, चालबाज, राम अवतार, जोशीले जैसी फिल्म साथ में कर चुके हैं।