भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर चुपचाप इस वर्ष दो सफल फिल्मों का हिस्सा बन गईं। अक्षय कुमार के साथ की गई 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' सुपरहिट रही। शुभ मंगल सावधान ने भी सफलता हासिल की। विशेष बात यह कि दोनों ही फिल्मों में भूमिका को अपने अभिनय के जौहर दिखाने के भरपूर अवसर मिले और उन्होंने दर्शा दिया कि वे काबिल अभिनेत्री हैं।
रिलीज : 2 (टॉयलेट एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान)
ब्लॉकबस्टर : 0
सुपरहिट : 1
हिट : 1
औसत : 0
फ्लॉप : 0