अपनी आवाज से करोड़ों लोगों का मनोरंजन करेन वाली मशहूर गायिका शमशाद बेगम का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ वर्ष से बीमार थीं।
आज के दौर में भी शमशाद के गीतों का जादू कम नहीं हुआ क्योंकि उनके कई गानों को आधुनिक गायकों एवं संगीतकारों ने रीमिक्स कर परोसा और नई बोतल में पुरानी शराब के सुरूर में नई पीढ़ी थिरकती नजर आई।