जुग जुग जियो का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर फीका रहा। आठ दिन का कुल कलेक्शन 56.69 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा तो पहले वीकेंड पर ही आ जाना था क्योंकि फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर जैसे स्टार्स हैं। करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है। गुड न्यूज वाले राज मेहता ने इसे निर्देशित किया है, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को भाव नहीं दिया। आखिर यह फिल्म क्यों असफल रही है, जानते हैं 5 कारणों से।