अजय देवगन

1991 में 'फूल और कांटे' से जब अजय देवगन ने अपना करियर शुरू किया तब एक्शन फिल्मों का बोलबाला था। अजय ने भी एक्शन फिल्मों से शुरुआत करने में भलाई समझी और यह निर्णय सही साबित हुआ। फिल्म चल निकली और अजय देवगन लंबे समय तक फिल्मों में मारपीट करते रहे। जब देखा कि एक्शन फिल्मों का दौर बीत रहा है तो 'जख्म' और 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी फिल्मों से अपनी राह बदल ली। बीच-बीच में एक्शन फिल्मों का डोज वे दर्शकों देते रहे। इस समय एक बार फिर वे एक्शन फिल्मों की ओर लौट आए हैं। एक्शन के दौरान अजय की आंखें उनके हाथ-पैर से ज्यादा बोलती हैं। उनकी यही खूबी दर्शकों को पसंद है।
प्रमुख एक्शन फिल्में : फूल और कांटे, जिगर, विजयपथ, सुहाग, तक्षक, कंपनी, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, शिवाय