शिल्पा शेट्टी की पहली फिल्म बाजीगर मानी जाती है जो 12 नवम्बर 1993 को रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म के पहले उन्होंने गाता रहे मेरा दिल नामक फिल्म की थी जिसमें उनके हीरो रोनित रॉय और रोहित रॉय थे। इसे दिलीप नाईक ने निर्देशित किया था, लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। यह प्रेम-त्रिकोण पर आधारित थी जिसमें एक लड़की को दो लड़के चाहने लगते हैं।