वेलेंटाइन्स डे को ले कर वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष को उन्होंने बताया कि कॉलेज के समय में मुझे एक लड़की बहुत पसंद थी। मैंने बहुत हिम्मत कर उसे इसी दिन अपने प्यार का इज़हार करने की ठानी। मैंने उसे सुबह 7 बजे कॉलेज बुलाया।
ओनिर बताते हैं, "मैं अगले दिन सुबह 7 बजे उठ कर पहुंचा भी, लेकिन कुछ ले जाना भूल गया। मेरे पास फूल भी नहीं थे और न ही मेरे पास कोई चॉकलेट या कुछ चीज़थी। अब बिना कुछ लिए जाना भी ठीक नहीं। आसपास नज़र दौड़ाई। कॉलेज के पास एक पान-सिगरेट की दुकान थी।
मैं वहीं पहुंचा, लेकिन चॉकलेट तो उसके पास भी नहीं थी। मैंने बहुत सारी चुइंग गम्स खरीदी ताकि प्रपोज़ करते समय मैं खाली हाथ ना दिखूं। जैसे ही मैं उससे मिला मैंने उसे वो सब दे दी।
आगे क्या हुआ। उसने वो सारी की सारी चुइंग गम्स मेरे मुंह पर दे मारी और बोली कि कोई चुइंग गम्स देता है? तो ये थी मेरी फर्स्ट वैलेंटाइंस डे का कहानी।
ओनिर की फिल्म कुछ भीगे अल्फाज़ 16 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।