बाहुबली 2 की दो फिल्मों के लिए कलाकारों ने चार से पांच वर्ष दिए। बाहुबली का किरदार निभाने वाला प्रभाष तो केवल इसी फिल्म से बंध कर रह गए। आइए जानते हैं कि किस कलाकार ने बाहुबली के लिए कितनी फीस ली है।
कटप्पा
कटप्पा की भूमिका निभा कर अपार लोकप्रियता बटोरने वाले अभिनेता सत्यराज को दो करोड़ रुपये मिले।