17) अजय देवगन ने बाल कलाकार के रूप में प्यारी बहना (1985) में अभिनय किया है।
18) अजय ने यू मी और हम (2008) और शिवाय (2016) डायरेक्ट की है।
19) सौ करोड़ क्लब में बतौर हीरो अजय की कई फिल्में शामिल हैं।
20) बच्चों से अजय को विशेष लगाव है। उन्हें ध्यान में रखकर उन्होंने राजू चाचा (2000) और टूनपुर का सुपरहीरो (2010) फिल्में बनाईं, लेकिन दोनों ही फिल्में बुरी तरह पिटी।