यहां आपको यह बता देना जरूरी है कि ज्योतिष (astrology) हस्त रेखा के अनुसार हर इंसान की हथेली में धन की रेखा जीवन रेखा की तरह एक स्थान से शुरू नहीं होती है, बल्कि हर इंसान के हाथों में यह रेखा अलग-अलग स्थान, रेखाओं और पर्वतों से मिलकर बनी होती है।
आइए यहां जानिए कुछ खास बातें-
money line in hand
आइए यहां जानिए कुछ खास बातें-
money line in hand
-हस्त रेखा के अनुसार जिनके दाहिने हाथ पर चंद्र के उभरे तारे का चिह्न है और जिनकी अंत:करण रेखा शनि के ग्रह पर ठहरती है, ऐसे व्यक्तियों को आकस्मिक लाभ मिलता है।
- जिनके दाहिने हाथ की रेखा बुध से निकलने वाली रेखा चंद्र के पर्वत से जा मिलती है और जिनकी जीवनरेखा भी चंद्र पर्वत पर जाकर रुक जाती है ऐसे व्यक्तियों को अचानक भारी लाभ होता है।
- जिनकी भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकल कर प्रभावी शनि में संपूर्ण विलीन हो जाती है, ऐसे भाग्यवान व्यक्तियों को अल्पकालीन धनलाभ होता है।
- जिनके दाहिने हाथ पर दोहरी अंत:करण रेखा है और गौण रेखा बुध तथा शनि के ग्रहों से जुड़ी हुई हैं, ऐसे व्यक्तियों को भी अचानक भारी लाभ होगा।
अगर आप भी पैसे गंवाकर कंगाल बने रहते हैं तो आपके हाथों की आयुष्य रेखा नेपच्युन ग्रह तक गई हुई होगी, चंद्र और नेपच्युन पर्वत एक-दूसरे में घुल-मिल गए होंगे तथा अंत:करण रेखा गुरु पर्वत पर आकर ठहर गई हो और जिनके शनि के उभरे हुए भाग पर फूली पड़ गई हो, ऐसे व्यक्तियों को रेस, लॉटरी इत्यादि में धनलाभ कभी नहीं होता है तथा इनका पूरा जीवन कठोर परिश्रम से धन कमाने में ही निकल जाता है।

Hast Rekha Shastra