‘सब कुछ महाराज का ही तो है, जब चाहें ले लें, लेकिन बस इतना ध्यान रखें कि मैं एक गरीब आदमी हूं’, व्यापारी ने कहा।
‘तुम्हें तुम्हारी चोटी का मुंहमांगा दाम दिया जाएगा’, तेनालीराम ने कहा।
‘सब आपकी कृपा है लेकिन…’, व्यापारी ने कहा।
‘क्या कहना चाहते हो तुम’, तेनालीराम ने पूछा।