न्यूयॉर्क के मुख्य सौदे लाइट स्वीट क्रूड की अक्टूबर सौदे का भाव 10 डॉलर टूटकर 105.46 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया।
सोमवार को अमेरिका में अवकाश के कारण वित्तीय बाजार बंद थे। ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल के अक्टूबर सौदे के भाव 2.07 डॉलर की गिरावट के साथ 107.34 डॉलर प्रति बैरल रहे।