बंबई स्टॉक एक्सचेंज को भेजी जानकारी के मुताबिक मेटास में 7.26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी कंपनी लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस (आईएल एंड एफएस) ने 30 सितंबर 2009 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 10.69 फीसदी कर ली है।
जून 2009 में मेटास में आईएलएंडएफ की हिस्सेदारी महज 3.43 प्रतिशत थी। मेटास इन्फ्रा में अरबों रुपए के घोटाले का खुलासा करते हुए कंपनी के प्रवर्तक रामलिंगा राजू द्वारा जनवरी में इस्तीफा दिए जाने के बाद कंपनी ला बोर्ड के आदेशानुसार आईएलएंडएफ ने 31 अगस्त 2009 को नए प्रवर्तक के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।
मुंबई (वार्ता)|
वार्ता|
पुनः संशोधित शनिवार, 24 अक्टूबर 2009 (11:48 IST)