खबर है कि हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने अपने पूर्व गर्ल फ्रेंड डीजे समांथा रॉनसन को शादी के लिए प्रपोज किया है। खबर तो यहाँ तक है कि शादी के लिए रॉनसन ने जेरास्थ्रू धर्म बदलने का मन बना लिया है।
गौरतलब है कि दोनों पहले गर्लफ्रेंड थीं लेकिन एक वाकया के कारण दोनों में अलगाव हो गया था। अब एक टेबलॉयड अखबार नेशनल एंक्वायर ने खबर दी है कि दोनों एक हो गई हैं और जल्द ही दोनों शादी करने वाली है।
पश्चिमी समाज में गे मैरिज या लेस्बियन मैरिज कोई नई बात नहीं है। लेकिन किसी सेलिब्रिटी इस तरह शादी करना बड़ी खबर बन जाती है। जाहिर है इससे परिवार पर असर पड़ेगा ही। एक साल पहले जब दोनों का बेक्र-अप हुआ था तो रॉनसन का परिवार ने भी चैन की सांस ली थी लेकिन अब दोनों के फिर एक हो जाने से उनकी चिंता बढ़ गई है।