FILE
उपराष्ट्रपति जो बीदेन ने कहा कि अमेरिका के लिए 1930 के दशक में आई भारी मंदी के बाद से मंदी के सबसे कठिन दौर से उबरने में लगा है और अर्थव्यवस्था की हालत सुधर रही है।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी संपत्ति में फिर 16,000 अरब डॉलर जोड़ लिया है, जो संकट के दौर में हमारी जनता ने गंवा दिए थे। जबसे हमने सत्ता की बागडोर संभाली है, रोजगार में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
बीदेन ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की बुनियाद पहले से कहीं अधिक मजबूत है और देश अपनी ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। (भाषा)