न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड, व्यापार प्रक्रम प्रबंधन और उद्यम विषय प्रबंधन(इंटरप्राइस कंटेन्ट मैनेजमेन्ट) के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है।इसने लगभग 700 इंस्टॉलेशन किए हैं जो कि 30 देशों में किए गए हैं। इनमें से कुछ 100 इंस्टॉलेशन काफी बड़े हैं और विशेष कार्यानुसार किए गए हैं। यह कंपनी टीवी 18 के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘’इमर्जिंग इंडिया अवार्ड 2008’’, फ्रॉस्ट और सुविलियन्स की ओर से ’’मार्केट लीडरशिप अवार्ड फॉर सिस्टम एंड वर्कफ्लो सॉफ्टवेअर एंड सर्विसेस’’ और नैसकॉम की तरफ से ‘’डिस्टिंग्यूइष्ड एपलिकेशन प्रोडक्ट कंपनी’’ की विजेता भी रह चुकी है। यह एक सीएमएमआई लेवल 4 कंपनी है।
और भी पढ़ें : |