तीनों देशों के बीच दूसरी त्रिस्तरीय बातचीत पहले विदेश मंत्री स्तर की तय थी लेकिन इसे अब अमेरिका-अफगान-पाक शिखर सम्मेलन में तब्दील कर दिया गया है। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन 6 और 7 मई को होगा। इसमें तीनों नेता आमने सामने बातचीत करेंगे।
इससे पहले हुई विदेश मंत्री स्तरीय बैठक की तरह ओबामा करजई और जरदारी से अलग-अलग मिलेंगे और फिर तीनों एक साथ क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा कर अलकायदा और तालिबान को अफगान-पाक क्षेत्र में शिकस्त देने की समान रणनीति तय करेंगे।