FILE
संवाददाताओं के लिए आयोजित किए गए रात्रिभोज के एक कार्यक्रम में ओबामा ने कहा कि मुझे लगता है कि बतौर राष्ट्रपति यह कहना उचित होगा कि हनीमून अब खत्म हो गया है। उदाहरण के लिए, कुछ लोग अब सुझाव दे रहे हैं कि मैं बिल्कुल एक प्रोफेसर के समान हूं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं घमंडी हूं।’
हंसी-ठहाकों के माहौल के बीच ओबामा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप यहां पर हैं। अब, मैं जानता हूं कि उन्होंने मेरी आलोचना की है, लेकिन जन्मपत्र वाले मामले पर ट्रंप को छोड़कर कोई भी खुश नहीं है और न ही गौरवान्वित। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतत: वे कुछ ऐसे मुद्दों पर अपना ध्यान देंगे जो वास्तव में मायने रखते हैं।
गौरतलब है कि ओबामा ने जब कुछ दिनों पहले अपना जन्म प्रमाणपत्र जारी किया था तो डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए थे। (भाषा)