उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अहमदीनेजाद की जिस तरह की बयानबाजी आप देख रहे हैं, वह मददगार नहीं है। वास्तव में यह ना सिर्फ अमेरिका-ईरानी रिश्तों की संभावनाओं के हिसाब से हानिकारक हैं, बल्कि मैं समझता हूँ कि यह पूरी दूनिया में ईरान की हैसियत भी कमजोर करती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात तब कही जब उनसे हाल ही में जिनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के नस्लवाद विरोधी सम्मेलन में अहमदीनिजाद के वक्तव्य के बारे में पूछा गया।
अमेरिका ने नस्लवाद विरोधी सम्मेलन का बहिष्कार किया था और जब अहमदीनेजाद ने इसराइल पर नस्लवादी देश होने का आरोप लगाया था तो कई यूरोपीय देशों के शिष्टमंडल बहिर्गमन कर गए थे।