प्रवक्ता ने कहा कि एमी की बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। गौरतलब है कि पहले हवा में इस तरह की खबरें तैर रही थीं कि एमी से रिश्ता तोड़ चुके उनके पति जेक फील्डर सिविल के पिता बनने की बात सुनकर उसने बच्चा गोद लेने का फैसला किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी एमी का बच्चा गोद लेने का कोई इरादा नहीं है। हालाँकि प्रवक्ता ने यह जरूर कहा कि एमी सनी द्वीप पर बच्चों के सामुदायिक परियोजनाओं में वित्तीय मदद देने के बारे में सोच रही हैं। एमी फिलहाल इसी द्वीप पर छुटिटयाँ बिता रही हैं।