यह धमकी ऐसे वक्त आई है, जबकि उग्रवादी अफगान सीमा से लगे पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में इस्लामी शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। यहाँ नई सरकार कट्टरपंथियों के साथ शांति कायम करने की कोशिश कर रही है।
बाजपुर कबाइली जिले के मुख्य कस्बे खार में स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने तालिबान के कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद के हवाले से कहा कि अगले दो महीनों में पुरुषों को दाढ़ी बढ़ा लेनी चाहिए।