जिला पुलिस प्रमुख अजीज सालेह ने बताया कि सभी बच्चे देशभर के प्राइमरी स्कूलों से आए 300 बच्चों के समूह का हिस्सा थे। बच्चे राजधानी क्वालालंपुर से 200 किलोमीटर दूर एक गाँव में लगे शिविर में भाग ले रहे थे।
उन्होंने कहा हमने अब तक एक शव बरामद किया है और हमें उम्मीद है कि लापता सभी बच्चों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव दल के करीब तीन सौ लोग इस हादसे का शिकार बने बच्चों की तलाश कर रहे हैं।
सालेह ने बताया कि यह पुल स्कूल के अहाते में गिरा, जहाँ पर बच्चे बैठे हुए थे। सरकारी संवाद समिति बेरनामा ने बताया कि दो हफ्ते पहले ही यहाँ पर झूला पुल के स्थान पर पचास मीटर लंबे नए पुल का निर्माण किया गया था। दुर्घटना में दोनों ही पुल धराशायी हो गए।