यहाँ,
भोजन तो बहुत है,
पर,स्वाद बिल्कुल नहीं आता।
तुम नहीं हो न यहाँ,
इसलिए ।
यहाँ- 6
यहाँ,
पेड़ हैं, पौधे हैं,
फूल हैं,चिड़ियाँ
और तितलियाँ भी ।लेकिन नीरस लगता है।
तुम नहीं हो न ।
यहाँ ।
यहाँ- 7
यहाँ,
सब कुछ है,
बस नहीं हो तुम
और न ही
तुम्हारे आने की आहट ।