निर्माता : वीराज कुमार
निर्देशक : राजीव एस. रुइया
संगीत : विवेक कर, अमजद, नदीम
कलाकार : वीना मलिक, रिया सेन, राजपाल यादव, राजन वर्मा, आर्य बब्बर, मुरली शर्मा
जिंदगी कभी बहुत अच्छी लगती है तो कभी बुरी। सबका अपना-अपना दृष्टिकोण है। लोग भगवान से खुशियों के लिए प्रार्थना करते हैं, ताकि वे जिंदगी का मजा ले सके, लेकिन भगवान कहता है कि मैंने तुम्हें जीवन दिया है यही खुश होने का कारण है। कहा जाता है कि आप जिंदगी को लेकर जैसे प्रश्न करते हैं, वैसे ही जवाब मिलते हैं। ऐसे ही सवालों जवाबो पर आधारित है ‘जिंदगी 50-50 की कहानी। कहानी घुमती है माधुरी नामक वेश्या, रूपा नामक गृहिणी और फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रही नैना के इर्दगिर्द।