WD |
आमिर खान की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत’ 25 वर्ष पहले 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी। 29 अप्रैल 2013 को न केवल कयामत से कयामत तक के रिलीज को पच्चीस वर्ष पूरे हुए बल्कि आमिर खान ने भी बॉलीवुड में पच्चीस वर्ष पूरे किए। इतने लंबे समय तक टॉप स्टार के ब्रैकेट में बने रहना आमिर खान की लोकप्रियता का सबूत है। इस दिन को खास बनाते हुए मुंबई के एक सिनेमाघर में ‘कयामत से कयामत’ बनाने वाली टीम इकट्ठा हुई और उन्होंने मिलकर फिल्म देखी। फिल्म के हीरो आमिर खान और हीरोइन जूही चावला सभी का स्वागत करते हुए।